रांची, जनवरी 31 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर थाना गेट के सामने ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना शुक्रवार की शाम 4:30 बजे की है। बताया जाता है कि बेड़ो के गड़गांव निवासी दिनेश साहू और कांता साहू किसी काम से मांडर से बेड़ो की ओर लौट रहे थे तभी उक्त स्थान के पास एक ऑटो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल दिनेश साहू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...