रांची, नवम्बर 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर कॉलेज गेट के पास अज्ञात एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार मांडर के बाजारटांड़ निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय शोएब अंसारी की मौत हो गई। वहीं उसका साथी फरहान अंसारी घायल हो गया। घटना सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है। शोएब मुंबई से आने के दौरान मरियाटोली के निकट उतरा और अपने दोस्त फरहान अंसारी को लेकर बीजूपाड़ा की ओर जा रहा था, रास्ते में पीछे से एक एसयूवी ने टक्कर मार दी जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नाली के ऊपर लगे लोहे के साइन बोर्ड से टकरा गई और दोनों वहां गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शोएब को रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के दौरान शोएब ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...