रांची, दिसम्बर 3 -- मांडर, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की रांची जिला इकाई द्वारा आज मांडर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसकी घोषणा मांडर प्रखंड के बॉम्बे तिग्गा कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की गई। एआईएमआईएम रांची जिलाध्यक्ष अरशद अयूब ने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में शामिल हों और पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर मोबरक अंसारी (जिला उपाध्यक्ष), शोएब साहब (प्रदेश सचिव), एजाज साहब (पूर्व मांडर प्रभारी), राजिक आल...