रांची, जून 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में शनिवार को प्रेम, त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल अजहा आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई और क्षेत्र में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। वहीं लोगों ने एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी। ईद उल अजहा के पर्व को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन दिन भर क्षेत्र में मुस्तैद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...