रांची, जून 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया। मेला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों द्वारा आम की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान उत्कृष्ट उत्पाद के लिए लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ चंचला कुमारी ने बताया कि प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना से 600 एकड़ से अधिक भूमि में आम की बागवानी लगाई गई है। कार्यक्रम का संचालन जेई आशुतोष कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, बीपीओ गौरव मिश्र, प्रभारी कृषि पदाधिकारी नितेश पाठक, सरताज आलम, जमील अख्तर, चुमनू उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...