रांची, नवम्बर 11 -- मांडर में आठ वर्षीय मासूम का शव कुएं से बरामद मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सरगांव स्थित एक कुएं से आठ वर्षीय बच्ची का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। बताया जाता है कि जेवियर किस्पोट्टा की आठ वर्षीय बेटी खुशी किस्पोट्टा आठ नवंबर की दोपहर से अपने घर से गायब थी। परिजनों ने बच्ची का पता नहीं चलने पर 10 दिसंबर को मांडर थाने में उसकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। 11 नवंबर की सुबह घर के बगल स्थित कुएं से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...