रांची, सितम्बर 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसहाखटंगा निवासी मुर्तुजा अंसारी को गिरफ्तार कर मांडर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। पिछले वर्ष जून महीने में उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मांडर थाने में आवेदन दिया था। इस दौरान अनुसंधान के क्रम में पुलिस को उसके घर से एक अवैध हथियार मिला था। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे उसके घर से धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...