रांची, दिसम्बर 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर थाना क्षेत्र के लोयो कटईटोली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेड़ो के दिघिया निवासी 22 वर्षीय रेयाजुल अंसारी के रूप में हुई। घटना गुरुवार की शाम लगभग छह बजे की है। रेयाजुल अंसारी राजमिस्त्री का काम करता था, इटकी से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार, रेयाजुल अंसारी अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...