रांची, मई 3 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बंझिला मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक 38 वर्षीय हीरो उरांव महुआजाड़ी गांव का निवासी था। घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हीरो किसी काम से मांडर के मसमानो गांव गया था और घर लौटने के दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के धक्के से हीरो उरांव सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरा। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार हीरो खेतीबाड़ी करता था और अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...