रांची, मार्च 2 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की मुड़मा बस्ती में रविवार को हुए सड़क हादसे में 16 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। बच्ची के पिता विनय कुजूर ने बताया कि दोपहर के समय उनकी पुत्री आरसी कुजूर अपने घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बच्ची सड़क पर गिरी पड़ी है। आसपास के लोगों ने विनय को बताया कि कोई अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था। विनय के अनुसार वाहन चालक के विषय में पता लगाने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...