रांची, नवम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। झारखंड उद्यान निदेशालय द्वारा मांडर के बिसहा खटंगा पंचायत और बेड़ो की नेहालू पंचायत में उद्यानिकी प्रशिक्षण, कार्यशाला सह उपादान वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस दौरान सुदूर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को पांच दिनों तक मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ मशरूम उत्पादन के 30 बैग बांटे गए। इसके अलावा, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन किट का बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग का लक्ष्य परिवार की हर महिला को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन या मधुमक्खी पालन से अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध होगा, जिससे पलायन की जरूरत नहीं प...