रांची, अक्टूबर 22 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर टोल प्लाजा में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मैनेजर आरपी यादव के कथित तानाशाही रवैए और दुर्व्यवहार से नाराज टोल कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कर्मियों ने एकजुट होकर काम ठप कर दिया और प्लाजा परिसर में दिन के लगभग 2:30 बजे धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कर्मियों ने आरोप लगाया कि मैनेजर यादव द्वारा महिला और पुरुष कर्मचारियों के साथ आए दिन गाली-गलौज की जाती है, बिना किसी कारण वेतन काट लिया जाता है और कई बार मनमाने तरीके से दो-तीन दिनों की छुट्टी दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को एक वाहन चालक के साथ मामूली बहस के आरोप में तीन कर्मियों- सुमित राम, पंकज उरांव और दीपक उरांव को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी कार्रवाई से नाराज कर्मियों ने बुधवार को का...