रांची, नवम्बर 21 -- मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह को लेकर शुक्रवार को मांडर प्रखंड के बंझिला और कैम्बो तथा चान्हो प्रखंड के पंडरी में जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान वहां पहुंचे लोगों से आवेदन संग्रहित किया गया। मांडर प्रखंड की कैम्बो पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 913 आवेदन आए। सबसे अधिक आवेदन मंईयां सम्मान योजना को लेकर जमा किया गया। वहीं अबुआ आवास, पेंशन और जाती आवासीय प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर भी ग्रामीण पहुंचे थे। मौके पर सीओ चंचला कुमारी, बीपीओ गौरव मिश्रा, जेई आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं चान्हो प्रखंड में कुल 535 आवेदन संग्रहित किए गए। यहां भी सबसे अधिक मंईयां सम्मान जैसी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर 455 आवेदन संग्रहित किए गए। मौके पर बीडीओ वरुण कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीपीओ गुंजन कुमार, तनवीर आलम आदि मौ...