रांची, मई 2 -- मांडर/चान्हो। तेज बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि से गुरुवार को क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। मांडर के सरगांव, कैम्बो, बंझिला, सोसई, कंजिया सहित चान्हो के बीजूपाड़ा और टांगर सहित अन्य गांव में घरों और सब्जी की खेती काफी नुकसान हुआ है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगे, खीरा, बंधागोभी, फूलगोभी पालक, शिमला, टमाटर, बैंगन, मिर्च और अन्य सब्जियों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कुछ घरों के एसबेस्टस उड़ गए हैं। मांडर की कंजिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद एक्का ने बताया कि सोसई में उनके अतिरिक्त कई अन्य किसानों की कई एकड़ में लगी खीरा और टमाटर की फसल ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गई। सूचना मिलने पर मांडर के अंचलकर्मियों ने शुक्रवार को सोसई में सब्जी की खेती के नुकसान का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दु...