रांची, सितम्बर 20 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। घटना शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। छात्रों का कहना था कि वे बार-बार ज्ञापन देकर थक चुके हैं, अब केवल आंदोलन ही विकल्प है। छात्रों की प्रमुख मांगों में पुस्तकालय में संसाधन उपलब्ध कराना, उर्दू, नागपुरी, संस्कृत, बीकॉम सहित अन्य विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति, छात्राओं के लिए अलग शौचालय, कॉमन रूम और सेनेटरी नैपकिन मशीन की व्यवस्था, सीसीटीवी, खेलकूद सामग्री, पार्किंग और पेयजल व्यवस्था, महिला सुरक्षाकर्मियों की बहाली, ड्रेस कोड पालन, बायोमीट्रिक हाजिरी और नामांकन से वंचित छात्रों को मौका देना शामिल था। वहीं लगभग चार घंटे बाद प्रभारी प्राचार्य गंवा तिग्गा ने डीएसडब्ल...