रांची, मई 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्राम्बे चौक के पास स्थित घर में एक युवक ने गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी। मृतका 19 वर्षीय अमिता खलखो मांडर कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा थी। घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की है। चान्हो थाना क्षेत्र के कमाती गांव की निवासी अमिता अपने जीजा के घर सोमवार को ही आई थी। वहीं आरोपी दीपक यादव रातू थाना क्षेत्र के काटूलहना गांव का निवासी है और मृतका के जीजा का करीबी दोस्त बताया जाता है। वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में मृतका के जीजा आकाश दीप कुजूर ने थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आकाश के अनुसार, दीपक यादव अमिता को हथियार दिखा रहा था उसी दौरान या तो गोली चल गई अथवा उसने अमिता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन रात में ही घायल को लेकर रिम्स चले गए, जहां इलाज के द...