रांची, नवम्बर 24 -- मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन (कंदरी, मांडर) के बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों ने रविवार को चान्हो स्थित अमर ज्योति नेत्रहीन विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। कॉलेज के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उनके साथ थे। विद्यार्थियों ने नेत्रहीन बच्चों की दिनचर्या, उनकी पढ़ाई-लिखाई के तरीके, कंप्यूटर का उपयोग और उनकी शिक्षण पद्धतियों के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल की। इस दौरान भारती कॉलेज के विद्यार्थियों ने नेत्रहीन बच्चों के लिए स्वागत गीत गाया और मनोरंजक खेल भी आयोजित किए। संस्थान के सचिव नितिन पराशर और प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर ने बच्चों को उपहार के रूप में कैश रोल और अन्य सामग्री बांटी, साथ ही सभी को स्नैक्स भी दिए गए। प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर ने कहा कि ब्लाइंड स्कूल का यह भ्रमण विद्यार्थियो...