रांची, मई 18 -- इटकी, प्रतिनिधि। मांडर थाना के बंझिला पोखरटोली निवासी मृतक विनय तिग्गा के शव को इटकी के कुन्दी गांव में दफनाने पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी। इस मामले में दोनों पक्ष के दर्जनों ग्रामीण थाना पहुंचे। थाना प्रभारी मनीष कुमार की मध्यस्थता के बाद ग्रामीणों के बीच आपसी समझौता हुआ। एक पक्ष के ग्रामीणों ने मानवता को लेकर गांव से दूर कच्छू दह नदी के किनारे शव को दफनाने की सहमति दी और कहा कि अब भविष्य में गांव से बाहर के शव को किसी भी कीमत पर नहीं दफनाने देंगे। इसको लेकर अंचल कार्यालय में 19 मई को प्रशासन के साथ ग्रामीण बैठक करेंगे। बैठक में बाहर के शव गांव में दफनाने या नहीं दफनाने का निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद तत्कालीक समझौता के तहत दूसरे पक्ष के लोगों ने शव को नदी के किनारे दफना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...