रांची, मई 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के केशकानी कुंबाटोली गांव में शनिवार को ऐतिहासिक जतरा मेला का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा और झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक सह ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष विमल कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ा आदिवासी समुदाय का अपना एक अलग पारंपरिक रीति-रिवाज है। आपकी संस्कृति ही आपकी पहचान है। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक विमल कच्छप ने कहा कि जतरा मेला आदिवासी संस्कृति को जीवंत रखने में सहायक है। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सभी अधिकारी एक साथ झूमते हुए दिखे। मौके पर सत्यनारायण लकड़ा, विमल कच्छप, बरगड़...