रांची, दिसम्बर 28 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड की सुरसा पंचायत में रविवार को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया। रांची जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमीम अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया। जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर ने कहा कि देश के निर्माण और विकास में कांग्रेस के योगदान को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पार्टी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों और बलिदानों से अवगत कराना जरूरी है। कांग्रेस ने देश को एक स्थिर और शांतिपूर्ण शासन दिया है और भविष्य में भी कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश में अमन-चैन स्थापित हो सकता है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्...