रांची, अक्टूबर 17 -- मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को मांडर और चान्हो प्रखंड में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। मांडर प्रखंड के सोसई गांव में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप शिफ्टिंग एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस जलापूर्ति योजना से मांडर प्रखंड की मांडर, कंजिया, तिगोई अम्बा टोली, बंझिला और कैंबो पंचायत के कुल आठ गांवों के लोगों को अब शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। मंत्री नेहा तिर्की ने बताया कि यह योजना पहले 18 करोड़ रुपये की थी, जिससे केवल एक वर्ष तक ही जलापूर्ति हो पाई। बीजूपाड़ा से रांची तक फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान पाइप टूट जाने से यह योजना निष्प्रभावी हो गई। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना लागू होने के बावज...