मथुरा, जनवरी 16 -- थाना अंतर्गत कस्बा स्थित सीएचसी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार शाम बाइक सवार अलीगढ़ निवासी युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम गांव सरकोरिया, गौंडा, अलीगढ़ निवासी मनीष गौतम (21) बाइक लेकर जा रहा था। बताते हैं कि तभी करीब साढ़े छह बजे मांट सीएचसी के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने युवक को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। यहां मनीष की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच ...