मथुरा, नवम्बर 10 -- मांट। रालोद नेता एवं विधान परिषद सदस्य योगेश नोहवार ने घोषणा की है कि जल्द मांट क्षेत्र में कौशल विकास का बड़ा केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय के समीप उत्तर प्रदेश कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित किये गए कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी रालोद मुखिया जयंत चौधरी को मिली हुई है। जयंत चौधरी चाहते हैं कि देश के युवा कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनें। उन्होंने कहा कि आज शुरू हो रहे अष्ठ विनायक एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी के इस कौशल विकास केंद्र से क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने केंद्र के संचालकों से आग्रह भी किया कि युवाओं को पूरी निष्ठा और लगन के...