लखनऊ, दिसम्बर 2 -- पतंग के मांझे से अधिवक्ता का गला कटने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छह पतंगबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले मांझे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। निलमथा रोड स्थित गंगाखेड़ा के निकट सोमवार को अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह के गले में मांझा लिपटने से घायल हो गए थे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मो. सैफ, इमराज मिर्जा, दानिश, मो. शाकिब, मृदुल शुक्ला और फराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी की। जांच में पता चला कि आरोपी जिला स्तरीय पतंगबाज हैं और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पतंगबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इंस्पेक्टर डीके सिंह के मुताबिक बरामद मांझों को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि इस्तेमाल किया जा रहा मांझा प्रतिबंधित है या नहीं। जां...