छपरा, सितम्बर 16 -- मांझी (दाउदपुर)। नए मांझी स्टेशन परिसर में पिछले पखवारे से भटक रही एक अद्र्धविक्षिप्त महिला ने मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार प्रसव के बाद मां और बच्ची दोनों की स्थिति सामान्य है। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला कुछ दिनों से स्टेशन के आसपास घूम रही थी। मंगलवार को अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई। पीड़ा असहनीय होने पर वह कराहने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने मानवीय पहल करते हुए तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था की और महिला को सीएचसी पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला अपना नाम ललरी देवी, पति का नाम भूतवा व मूल गांव अखनी का डेरा, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) बता रही है। हालांकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रह...