छपरा, नवम्बर 19 -- 21 बुधवार को मांझी सीएचसी का निरीक्षण करती केंद्रीय टीम दाउदपुर (मांझी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी में बुधवार को 12 सदस्यीय केंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पताल व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम के आगमन से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हलचल बढ़ गई। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मांझी अस्पताल के प्रत्येक विभाग का क्रमवार निरीक्षण किया। ओपीडी, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन सेवाएं, लैब, दवा वितरण कक्ष, वार्ड व्यवस्था, टीकाकरण कार्यक्रम और मशीनों की कार्यक्षमता की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह निरीक्षण केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, अस्पताल की विधि-व्यवस्था और संसाधनों के सही उपयोग का मू...