छपरा, सितम्बर 7 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। मांझी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 10 सितंबर को कुमना पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान में आयोजित एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन में एनडीए के प्रदेश स्तरीय नेता भी भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स देंगे। यह बात जलालपुर गांधी आश्रम रविवार को एनडीए द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में एनडीए में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी सारण जिला पश्चिमी के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 में 225 सीट जीतने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनडीए के नेता और कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं। पूर्व मंत्री गौतम सिंह, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, संगठन प्रभारी रणविजय सिंह, स...