छपरा, मई 10 -- दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी के जलाल बाबा मजार के समीप शनिवार को सम्पन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने मांझी विधानसभा क्षेत्र को पार्टी की परम्परागत सीट बताते हुए यहां से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की जोर शोर से मांग उठाई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने,हर घर कांग्रेस का झंडा के साथ सक्रिय सदस्य बनाने,प्रत्येक पंचायत में चौपाल लगाने,पंचायत अध्यक्ष बनाने, बूथ अध्यक्ष बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया। बैठक में नगर पंचायत मांझी से लोहार समाज के नेता द्वारिका शर्मा ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस प...