छपरा, अगस्त 7 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मांझी रेलवे पुल के पास रामघाट क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के कोआरी गांव निवासी टिंकू कुमार और मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर आलम गांव निवासी नेहाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामघाट के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप को पार कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 19.29 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष...