छपरा, नवम्बर 13 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी सीएचसी, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मटियार तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाऊदपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने गहनता से जांच-पड़ताल की। टीम ने प्रत्येक केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान टीम ने साफ-सफाई, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों व गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन किया। इसके साथ ही कर्मचारी व्यवहार, वेतन भुगतान, रजिस्टर संधारण, आवश्यक उपकरणों की स्थिति और विभिन्न योजनाओं के लाभों की अद्यतन स्थिति की भी जांच की गई। टीम ने कर्मचारियों और मरीजों से बातचीत कर कार्यप्रणाली और सेवाओं में सुधार के सुझाव भी जुटाए। मौके पर मांझी के चिकित्...