छपरा, अक्टूबर 10 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सेविका और सहायिकाओं ने निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी और उन्हें निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। सेविकाओं ने बताया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से हम मजबूत लोकतंत्र और बेहतर शासन की दिशा तय करते हैं। कई केंद्रों पर प्रभातफेरी निकाली गई और मतदान के लिए प्रेरक नारे लगाए गए। अभियान में सेविका-सहायिकाओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सभी ने आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और लोगों से मतदान दि...