छपरा, मई 4 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप सरयू नदी में स्नान कर रहे चार युवक एक साथ डूब गए, हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गहरे पानी में छलांग लगाकर तीन युवकों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक पकड़ में नही आ सका। वह गहरे पानी में डूब गया। डूबने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया। नदी में डूबने से मृत युवक डुमरी गांव निवासी आरिफ खान बताया जाता है। युवक के डूबने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की नदी किनारे भारी भीड़ जमा हो गई। महिलाओं के रुदन- क्रन्दन व चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया। बाद में ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने लगभग तीन घण्टे तक नाव व जाल के सहारे डूबे युवक का शव ढूंढ निकाला। शव बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम क...