छपरा, जून 8 -- छपरा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत मांझी प्रखंड के अंतर्गत 18 ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन के लिए जल्द हीं स्थानीय विधायक की उपस्थिति में निर्धारित स्थलों पर शिलान्यास समारोह आयोजित कर कार्यारम्भ से सम्बंधित शिलापट्ट अधिष्ठापित किये जाएंगे। उक्त जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग, छपरा एक के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार ने दी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उक्त योजना के तहत मांझी में चयनित सड़कों के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण व प्रबंधन के लिए विभागीय स्तर पर विधिवत शिलान्यास व कार्यारम्भ का शिलापट्ट अधिष्ठापन का कार्यक्रम नहीं हुआ है। मेरी जानकारी में संवेदक के द्वारा कार्यारम्भ के पहले पूजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पटना में शिलापट्ट तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है, एक सप्ताह या दस दिनों के अंदर कार्या...