छपरा, नवम्बर 10 -- फोटो 15- मांझी के शनिचरा बाजार में शनिवार की रात को देवी जागरण के दौरान प्रस्तुत आकर्षक झांकी दाउदपुर (मांझी)। नगर पंचायत मांझी के शनिचरा बाजार में महावीरी पूजा समिति की ओर से शनिवार की रात भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रामप्रिय दास और संत त्रिभुवन दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया। ख्यातिप्राप्त देवी जागरण कलाकार रमेश सजल ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुमधुर भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। पूरा परिसर देवी भक्ति के गीतों से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह आस्था में डूब गया। कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं,...