छपरा, मई 20 -- दाउदपुर(मांझी)। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर अपनी बदलाव यात्रा शुरू करने के सिलसिले में जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा पहुँच गए हैं। इससे पहले छपरा से सिताबदियारा जाने के क्रम में मांझी के मझनपुरा में जनसुराज नेता उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा जिंदाबाद का नारा लगाया। कौरुधौरु पंचायत की मुखिया बीना देवी के आवास पर पहुँचे प्रशांत किशोर का बलिया के गायक रत्नेश सिंह की गायन मंडली ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे मनमोहक गीत गाकर उनकी आरती उतारी। इससे पहले गायक मंडली ने सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। अपने स्वागत से अभिभूत प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल पड़ी है और नया बिहार बनाने के उनके संकल्प को...