छपरा, दिसम्बर 10 -- मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला के बगीचे में स्थित कमरे में पाये गये मृत बगीचे में बने छोटे से कमरे में पिछले लगभग दस वर्षों से अकेले ही रहते थे 5 मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में पिता की हत्या से आहत होकर बुधवार को माँ के कंधे पर सिर रखकर रोता बेटा 6 मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में मृतक के घर के बाहर खड़ी पुलिस मांझी। मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी 55 वर्षीय सूरज प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी गई । उनका शव मांझी दक्षिण टोला स्थित उनके कमरे में बिस्तर के नीचे खून से लथपथ बरामद किया गया। अपराधियों ने क्रूरतापूर्वक उनकी दोनों आंखें फोड़ दीं थी और प्राइवेट पार्ट को कुचल दिया था। घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मृतक की पत्नी व दो पुत्र तथा तीन पुत्री रोते बिलख...