गयाजी, दिसम्बर 19 -- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से बिहार की सियासत गर्मा गई है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी यह वीडियो शेयर किया, जिसमें मांझी को 2020 के विधानसभा चुनाव में 2700 वोटों से हार रही एक सीट पर डीएम की मदद से जीत दिलाने की बात कहते दिखाया गया है। हालांकि, जीतनराम ने स्पष्ट किया कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है, मांझी अब ब्रांड बन गया है और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पोस्ट में इस वीडियो को फेक बताया। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि मुसहर के लाल को बदनाम कर देंगें।ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि अब मुसहर के बेटे को कोई ना तो अपमानित ...