गिरडीह, सितम्बर 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार दोपहर सरिया स्टेडियम में मांझी बाबा समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामजी मुर्मू ने की, जबकि संचालन बालेश्वर मरांडी ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए और कुर्मी समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में एकजुटता दिखाई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 अक्टूबर को सरिया में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस सरिया बाजार होते हुए अंचल कार्यालय तक पहुंचेगा। वहां समुदाय की ओर से अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। अध्यक्षीय भाषण में रामजी मुर्मू ने कहा कि कुर्मी समाज की एसटी दर्जे की मांग आदिवासी समाज के अधिकारों और हितों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए मांझी बाबा समुदाय शांतिपूर्ण ढंग से इस...