बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुवा के लिए जिला द्वारा पूर्व में अंचल अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पांरपरिक स्वशासन व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन के अनुसार सम्मान राशि विषयक प्रतिवेदन शून्य रिपोर्ट किया जाता रहा है। उपायुक्त ने बैठक कर इसकी समीक्षा की। जिले में संथाल आदिवासियों के लगभग 125 गांव में संथाल जन जाति के लोग निवास करते हैं। इन प्रत्येक गांव में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत है और प्रत्येक पंचायत में एक मुखिया है। उपायुक्त ने कहा कि संथाल पारंपरिक गांव में एक मांझी बाबा होते हैं, जो गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक जीवन व धार्मिक कृतियों का निष्पादन व सामुदायिक अनुशासन को बढ़ावा देते हैं अथवा संरक्षण करते हैं। डीसी ने बताया कि मांझी बाबा के बिना किसी भी संथाल गांव...