पाकुड़, दिसम्बर 25 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। मांझी परगना लहान्ती वैसी पाकुड़िया इकाई की महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड परिसर स्थित आम बागान में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगर हेम्ब्रम ने की। मौके पर विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधान मांझी, पराणिक ,गोडेत, नायकी, जोगमांझी जोगपरानीक एवं अन्य पदधारी व्यक्तियों हिस्सा लिया। इस दौरान मांझी परगना स्वशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सरकार द्वारा लागू पेसा कानून पर विशेष चर्चा हुई। ग्राम प्रधानों ने मानदेय नियमित रूप से नहीं देने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही खजाना रशीद ऑफ लाइन कटवाने, आपसी एकजुटता एवं सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई। वहीं गोचर जमीन पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई सभी प्रधानों को निर्देश दिया गया कि जहां भी गोचर जमीन का अतिक्रमण हुआ है इसकी लिखित सूचना अध...