दुमका, अक्टूबर 12 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के रांगा गांव के नारायणपुर टोला में रविवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने पारंपरिक पूजा स्थल मांझी थान में साप्ताहिक बोंगा बुरु की पूजा की शुभारंभ किया। हर रविवार को गांव के सभी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सामूहिक रूप से अपने परंपरा के अनुसार मंझी थान में पूजा करेगे। इस संबंध में कुल्ही दुरूप यानी ग्रामसभा के बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय में धार्मिक आस्था और संस्कृति को बनाये रखने के लिए मंझी थान में साप्ताहिक सामूहिक पूजा बहुत जरूरी है। पूजा का आयोजन इष्ट देवता मरांग बुरु के श्रद्धा में किया जा रहा है, जिसे संताल आदिवासी के लोग अपने आराध्य देव के रूप में पूजते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...