छपरा, सितम्बर 18 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पहली वारदात हरिनाथ मांझी के घर में हुई। परिजन रोज की तरह भोजन कर सो गए थे। इस दौरान चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और अलमारी व बक्सा तोड़कर गहने, कपड़े व कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। वहीं दूसरी घटना पास ही राजू शर्मा के घर में घटी। वहां चोरों ने ताला काटकर प्रवेश किया और मूल्यवान सामान लेकर फरार हो गए। उस समय घर में कोई नहीं था, जिसके कारण चोरी गए सामानों का पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल पाया है। मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बहुत जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गुमटीनुमा तोड़कर च...