छपरा, नवम्बर 5 -- जलालपुर। मांझी के माकपा प्रत्याशी व कोपा थाने के बनकटा गांव निवासी डॉ. सत्येंद्र यादव यादव के विरुद्ध सीओ ने कोपा थाने में आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद संध्या 07.47 बजे उनके द्वारा चुनाव प्रचार व जुलूस निकालने का कार्य किया गया जो आदर्श आचार संहिता आ उल्लंघन है। मालूम हो कि इससे पहले सीओ ने प्रखंड के दो शिक्षकों चंद्रमोहन सिंह और मनोज कुमार मिश्र के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगरा में पर छह पर सीसीए तथा 658 पर पर धारा 126 के तहत हुई कार्रवाई नगरा। प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर नगरा व खैरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चिन्ह्ति कर...