छपरा, अक्टूबर 28 -- बिहार में बदलाव की बयार, नया बिहार बनाने का आह्वान छपरा, हिटी।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व मंगलवार को सारण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों - मांझी, गड़खा, तरैया, अमनौर, परसा व मढ़ौरा में आयोजित महागठबंधन की जनसभाओं में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब बिहार में बदलाव की जरूरत है। मांझी के नरपलिया मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में जनता का अभिवादन करते हुए कहा, मांझी से आए सब माताओं-बहनों के प्रणाम करत बानी, आ युवा साथी लोगन के इहीं से गला लगावत बानी। उनके इन शब्दों पर पूरा मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है, इसलिए जनता से अपील है कि महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव को...