छपरा, अक्टूबर 3 -- छेड़खानी के विवाद में हुई चाकूबाजी एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के धूमन गिरि के मठिया गांव में गुरुवार की रात रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जाता है कि समारोह के दौरान पड़ोसी गांव के कुछ युवकों द्वारा युवतियों से छेड़खानी किए जाने पर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। बाद में हुई चाकूबाजी की घटना ग्यासपुर निवासी विनोद साह का 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गोंड गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राजा अपने मामा शिवजी साह के घर दशहरा पूजा देखने आया था। घायल को आनन-फानन में मांझी सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हिरासत में ले ली। फिलहाल स...