छपरा, मई 16 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी के रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणरत अटल घाट का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरीक्षण किया व मौके पर मौजूद अभियन्ता व संवेदक को घाट से नीचे पानी की सतह तक पक्का सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया। इससे पहले रामघाट सांसद ने स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की। निरीक्षण के क्रम में सांसद ने अटल घाट पर बन रहे अटल स्मृति भवन,चेंजिंग रूम,पुलिस चौकी कक्ष, शौचालय, फुटपाथ तथा पार्क व स्ट्रीट लाइट आदि का विधिवत मुआयना किया तथा जानकारी ली। उन्होंने अभियन्ता,संवेदक व स्थानीय लोगों से बातचीत करके घाट से नीचे सरयू के पानी तक स्नानार्थियों के पहुंचने के लिए प्रत्येक पहलुओं पर विचार -विमर्श किया व घाट को और अधिक सुगम बनाने की सलाह दी। सांसद ने बहोरन सिंह के टोला के सामने निर्मित रामजा...