पटना, अक्टूबर 12 -- बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव के लिए हुए सीट बंटवारे में हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नहीं चल पाई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोनों ही दलों को 6-6 सीटें देकर संतुष्ट कर दिया। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सीट बंटवारे में एक बार फिर सिकंदर बन गए हैं। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। वहीं, भाजपा और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सीट बंटवारे से पहले अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि हम को मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए 8-9 विधायकों की जरूरत है, ऐसे में उन्हें कम से कम इतनी सीटें लड़ने के लिए दी जाएं जिससे उनकी पार्टी को ...