छपरा, जनवरी 23 -- दरभंगा की महिला का दावा हुआ खारिज फिंगरप्रिंट जांच के बाद मामले का पटाक्षेप मांझी। मंदबुद्धि किशोर को अपना पुत्र बताने वाली सारण व दरभंगा की दो माताओं के बीच छिड़ी जंग में सारण की महिला उषा देवी की जीत हो गई और दरभंगा की महिला शोभना मुखिया के झूठे दावे की कलई खुल गई। दरभंगा पुलिस द्वारा कराए गए सीडब्ल्यूसी जांच के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। इसकी जानकारी देते हुए मरहा पंचायत के पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि सीडब्ल्यूसी फिंगरप्रिंट की जांच के बाद ओटीपी उषा देवी के मोबाइल पर आया और प्रमाणित हो गया कि बरामद किशोर मांझी के नटवर गोपी निवासी स्व विशुनदेव यादव का पुत्र राहुल राय ही है। बाद में दरभंगा पुलिस ने परिजनों को फोन करके जांच रिपोर्ट की जानकारी दी और किशोर को अपने कब्जे में ले लिया। इस सम्बंध में प...