छपरा, जून 3 -- मांझी,एक संवाददाता। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में सलेमपुर गांव की ममता कुमारी ने 600 में 579 अंक यानी 96.5 प्रतिशत प्राप्त कर बेहतर किया है। ममता कुमारी स्थानीय सुप्रसिद्ध तबला वादक बबन चौधरी की पोती और अनिल चौधरी व सुशीला देवी की पुत्री हैं। अनिल चौधरी पेंटर हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ जयपुर (राजस्थान) में रहते हैं। ममता जयपुर स्थित जय मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बस्सी की छात्रा है। वह बचपन से ही मेधावी रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों और दादा को दिया है। उनका सपना है कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करें। मांझी सीएचसी आयुष्मान कार्ड के मामले में अव्वल मांझी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मांझी में पा...