आदित्यपुर, नवम्बर 23 -- मांझी एकता सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन - मांझी टीम पेनल्टी शूट आउट से हुआ विजयी ग़म्हरिया, संवाददाता। लखीन्द्र महतो और सीता देवी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रविवार को उत्तमडीह फुटबॉल मैदान में मांझी एकता सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जोजो लुपूंगडीह-77 क्लब मांझी टीम और उत्तम संघ, उत्तमडीह महतो टीम के बीच सीधा मुकाबला हुआ। मुकाबले में जोजो लुपूंगडीह-77 क्लब मांझी टीम ने प्रतिद्वंदी टीम उत्तम संघ, उत्तमडीह महतो टीम को पेनल्टी शूट आउट में एक गोल से पराजित कर दिया। मुख्य अतिथि आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर महतो और विशिष्ट अतिथि आजसू एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा ने फुटबॉल में किक मारकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर महेश्वर महतो ने कहा कि यह टूर्नामेंट महतो-मांझी के बीच भाईचारा-स...